(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में पिछले दो दिनों से झमाझम रुक-रुक कर बारिश हो रही है | हापुड़ में दो दिनों से लगातार बारिश होने तापमान में गिरावट दर्ज की गई | लोग छाते, रेनकोट आदि की सहायता से ही सड़क पर उतर रहे है | वाहनों की रफ्तार भी थम गई | हापुड़ में गुरुवार की सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है | अधिकतम तापमान 26 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास बना हुआ है |
https://hapurhulchul.com/?p=19128
बताया जा रहा है कि (It is being told that)
बरसात के बाद सड़कों पर गंदगी व कीचड़ होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा | हालांकि, बारिश की बूंद शाम तक रुक-रुककर पड़ने का सिलसिला जारी रहेगा | बताया जा रहा है कि शनिवार को बारिश रुकने की सम्भावना है | जिससे लोगो को घर से बाहर जाने में कोई भी परेशानी ना हो |