(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर के पास गांव अल्लाहबकसपुर हाईवे पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लगातार मौत एवं घायलों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है | हालिया मामला 12 सितंबर गुरुवार की सुबह करीब 5:30 बजे का है, जब एक बस पर लिखा अमन मोटर्स जिस पर शेर छपा हुआ था |
https://hapurhulchul.com/?p=19105
हादसे में करीब (almost in an accident)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट मुताबित, डग्गामार बस गांव अल्लाह बकसपुर के ढाबे से वापस दिल्ली की ओर अल्लाहबकसपुर कट पर यू टर्न कर रही थी, की बस के पीछे से ही दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जा रही एक पिकअप गाड़ी की बस में साइड लगने से अनियंत्रित होकर हाईवे की सड़क पर जा पलटी | हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए | प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों एवं ग्रामीणों ने हाईवे एंबुलेंस एवं पुलिस की मदद से घायलों को गढ़ के सीएचसी में भर्ती कराया गया | जहां चार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है |
ग्रामीणों का कहना है कि (The villagers say that)
ग्रामीणों की माने तो इस पॉइंट पर लगातार सड़क हादसे ,दुर्घटनाएं बढ़ते ही जा रहे है, ग्रामीणों का कहना है कि अब तक सड़क के साथ ही यदि अंडरपास बन गया होता तो हादसे रुक सकते थे क्योंकि नीचे जाने वाले वाहन नीचे अंडरपास से ही जाते प्रशासन ने भी इस जगह को ब्लैक स्पॉट घोषित किया हुआ है | एनएचएआई एवं प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि 25 सितंबर से यहां अंडरपास का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा, बनने के बाद ही हादसे से रुक पाएंगे |
हापुड़ हलचल के संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
[banner id="981"]