(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | 11 सितंबर बुधवार को राधा अष्टमी प्रकटोत्सव के पावन पर्व को श्रद्धालुओं के द्वारा हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया | बृजघाट के राधावल्लभ मंदिर एवं आरती स्थल को फूलों से सजाया गया | राधा-कृष्ण की प्रतिमा की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की गई, उन्हें सुंदर वस्त्र पहनाएं और विभिन्न प्रकार के फूलों से उनका श्रृंगार किया | तुलसी, मालती और गुलाब के फूलों से श्रृंगार के उपरांत आरती स्थल पर छप्पन भोग श्री जी को लगाया गया |
https://hapurhulchul.com/?p=19110
राधावल्लभ मंदिर सूरदास आश्रम ब्रजघाट में (Radhavallabh Temple Surdas Ashram in Brajghat)
राधा जी को भगवान श्रीकृष्ण की संगिनी और भक्ति की देवी माना जाता है | राधावल्लभ मंदिर सूरदास आश्रम ब्रजघाट में महंत केशव शक्ति दास जी महाराज, आरती संचालक कपिल शर्मा, सत्यम सिंह, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, पंखा कमेटी के अध्यक्ष शिवम सरपंच, मनोज तिवारी के नेतृत्व में व्रत, पूजा और भजन-कीर्तन, प्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया | श्री राधा रानी जी की पालकी में शोभायात्रा निकाली गई, एवं गंगा में नौका विहार कराया गया | राधा चालीसा और राधा मंत्र का जाप किया |
आरती स्थल पर महाआरती का आयोजन किया (Maha Aarti was organized at the Aarti site.)
गंगा सभा आरती समिति के डायरेक्टर कपिल शर्मा, परम भक्त गौरव मिश्रा, पूर्व सभासद महेश बंसल, अधिवक्ता हेमंत गोड़ अशोक यादव, अध्यापक अरविंद यादवसहित बाहर से पधारे सैकड़ों भक्तों ने राधा चालीसा, राधा स्तुति और “राधे राधे” मंत्र के जाप किए, बताया की भक्तों को भक्ति और प्रेम की अनुभूति होती है और जीवन में सुख-शांति का वास होता है | शांम को आरती स्थल पर महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा एवं आस्था के साथ बढ़ चढ़कर कर भाग लिया | रात्रि में डोलों में सजाकर सुंदर-सुंदर देवी देवताओं की बाजार में झांकियां निकाली गई, जहां भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया | झांकियां में कलाकारों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रदान की | वही चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव का कमेटी को पूर्ण सहयोग रहा |
हापुड़ हलचल के संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट