(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | पिलखुवा के व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पर नमूने लेने की कार्रवाई से बचने और लाइसेंस के नवीनीकरण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | व्यापारियों खाद्य सुरक्षा अधिकारी को क्षेत्र से हटाने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन |
प्रदेश महामंत्री प्रवीण मित्तल ने बताया कि (State General Secretary Praveen Mittal said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित प्रदेश महामंत्री प्रवीण मित्तल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी नमूने भरने और नवीनीकरण के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे हैं | खाद्य सुरक्षा अधिकारी की इस क्षेत्र में जब से तैनाती हुई है, तब से क्षेत्र में मिलावट खोरों का बोलबाला चरम पर है | जो व्यापारी इनकी अवैध मांगे पूरे नहीं करते उन व्यापारियों के यहां छापे मारे जा रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=18845
इस दौरान उपस्थित रहे (be present during)
व्यापारियों ने मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के विरुद्ध जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है | मामले में डीएम प्रेरणा शर्मा ने एडीएम संदीप कुमार को जांच सौंपी है | इस दौरान मुकेश कुमार सिंहल, मुकुल कुमार मित्तल, गिरीश कुमार, आयुष कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार, आकाश मित्तल, नीरज कुमार, असलम, सुंदर लाल उपस्थित रहे |