(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | अधिवक्ताओं ने गढ़ कोतवाल के विरुद्ध दुर्व्यवहार व मामूली विवाद में दो अधिवक्ताओं को बंद कर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया तथा गढ़ कोतवाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों के निलंबन ना होनें तक कोर्ट के कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया |
बैठक में (In the drawing room)
बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर की एक बैठक बार अध्यक्ष राजकुंवर चौहान की अध्यक्षता में आहूत की गई | बैठक में गढ़ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय के वकीलों के प्रति अमर्यादित व अशोभनीय बर्ताव पर चर्चा की गई | बैठक में वकीलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गढ़ कोतवाल का रवैया अधिवक्ताओं के प्रति बड़ा ही अपमानजनक है जो भी अधिवक्ता थाने जाता है तो गढ़ कोतवाल उसके साथ अभद्रत्ता बदत्तमीजी से पेश आता है |
अधिवक्ताओं ने कहा कि (The lawyers said that)
अधिवक्ताओं ने कहा कि अभी एक सप्ताह के अन्दर गढ़ कोतवाल, एसआई विपिन कुमार, एसआई सुशील यादव व कांस्टेबल बिजेन्द्र बालियान ने जानबूझकर अधिवक्ता ललित वर्मा व अमित चौधरी को मामूली बात पर हवालात में बन्द कर उनके साथ गाली गलौंच की है | जब साथी अधिवक्ता दोनों मामलों में गए तो गढ़ कोतवाल ने उनकी एक बात भी ना सुनी तथा बिना सुने ही थाने से भगा दिया |
इसके अलावा रजिर्सी दफतर पर (Apart from this, at the registry office)
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक गढ़ कोतवाल विनोद कुमार पाण्डेय, एसआई विपिन कुमार, एसआई सुशील यादव व कांस्टेबल बिजेन्द्र बालियान का निलम्बन नही होता है तब तक सभी अधिवक्ता समस्त न्यायालों में न्यायिक कार्यों से पूरी तरह विरत रहेंगे आवश्यक कार्य भी बन्द रहेगा | इसके अलावा रजिर्सी दफतर पर तालाबन्दी की जाएगी तथा सी०ओ० कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g
[banner id="981"]