(www.hapurhulchul.com) नगर कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका स्थित गांधी पार्क में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा मिलने से इलाके में मची हड़कंप | सूचना मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का अत्याधिक सेवन करता था | इसलिए उसकी मृत्यु हो गयी | पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मृत्यु का कारण पता चल सकेगा |
https://hapurhulchul.com/?p=17957
मृतक की शिनाख्त कराने पर पता चला कि (Upon identification of the deceased it was found that)
मृतक की शिनाख्त कराने पर पता चला कि गांव काशीपुर थाना तस्बोर जनपद सीतापुर निवासी 32 वर्षीय श्याम मिश्रा है | पिछले 18 सालों से वह हापुड़ में ही रहता था | कुछ दिनों पहले वह हलवाई की दुकान पर काम करता था, लेकिन उसके बाद वह शराब पीने का आदि हो गया | बताया गया कि मृतक का कोई घर नहीं था, जहां भी उसको जगह मिलती थी वह वही पर सो जाता था |नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि प्रारंभिंक जांच करने पर पता चला कि मृतक शराब का अत्याधिक सेवन करता था | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा | मामले की जांच की जा रही है |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g
[banner id="981"]