(www.hapurhulchul.com) यूपी सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की टीम ने वन विभाग के रेंजर को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर किया गिरफ्तार | आरोप यह है कि आरोपी रेंजर आंधी में गिरे किसान के पेड़ों के मामले में मुकदमा दर्ज कराने और जुर्माना लगाने की धमकी दे रहा था | पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम से यह कार्रवाई की है |
https://hapurhulchul.com/?p=17841
मेरठ सेक्टर के सीओ दीपक त्यागी ने बताया कि (Meerut Sector CO Deepak Tyagi said that)
यूपी सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर के सीओ दीपक त्यागी ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली निवासी किसान ने शिकायत करते हुए बताया कि उसने अपने खेतों में ग्रीन गोल्ड कंपनी से अनुबंध कर सागवान के पेड़ लगाए थे | वह पेड़ 6 जून की रात को आंधी आने के कारण 23 पेड़ जड़ से उखड़कर उसके और पड़ोसी के खेत में गिर गए थे | पीड़ित ने बताया था कि उसने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी को 10 जून को दी थी | डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा से भी संपर्क किया था और पेड़ों को गांव अयादनगर में अपने दमाद तेजेंद्र सिंह के घेर में रखवा दिए थे |
अधिकारियों ने बताया कि (Officials said that)
एंटी करप्शन टीम को बताया था कि 17 जून को डिप्टी रेंजर शशी शेखर शर्मा मुआयना करने के लिए आए और उसके दमाद तेजेंद्र सिंह को गैरकानूनी तरीके से पेड़ काटने के कारण मुकदमा लिखवाने को कहा और प्रत्येक पेड़ 10 हजार रुपये की दर से जुर्माना भरना पड़ेगा | उससे तीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी | यूपी सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर की एसपी टीम हापुड़ पहुंची | संजय विहार आवास विकास कॉलोनी स्थित वन विभाग कार्यालय में डिप्टी रेंजर शशी शेखर ने जैसे ही तीस हजार रुपये लिए तभी एंटी करेप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया और नगर कोतवाली ले आई | अधिकारियों ने बताया कि नगर कोतवाली में डिप्टी रेंजर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है | टीम में निरीक्षक केबी सिंह, सुनील कुमार, सतपाल सिंह व अन्य शामिल थे |
[banner id="981"]