(www.hapurhulchul.com) हापुड़ में 11 करोड़ की लागत से एआरटीओ कार्यालय की इमारते बनाने की तैयारियां शुरू कि जा रही है | सीएनडीएस को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है और शासन को डीपीआर बनाकर भेजा गया है | फिलहाल समिति ने जमीन पर मिट्टी भराव की अनुमति प्रदान की है | फिलहाल हापुड़, मेरठ रोड पर एक किराए के भवन में एआरटीओ कार्यालय चल रहा है |
अब परिवहन विभाग के अधिकारियों ने (Now the transport department officials)
जो की अब जल्द ही आने वाले समय में विभाग का अपना खुद का कार्यालय होगा | एक साल पहले गांव दादरी में दो हेक्टेयर जमीन का चयन हुआ था | इस जमीन पर कार्यालय का निर्माण होना है | अब परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जमीन की डीपीआर बनाकर शासन को भेजी है | डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा का कहना है कि फिलहाल भूमि पर कुछ जगहों पर गड्ढे हैं जिनको भरने के लिए मिट्टी भराव की अनुमति चार अधिकारियों की कमेटी ने दी है | बजट जारी होने के बाद इस फंड से मिट्टी भराव के कार्य की धनराशि काट ली जाएगी |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट