
(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ की गंगानगरी ब्रजघाट में गंगा स्नान दशहरा मेले को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार तैयारीयों एवं समीक्षाएं की जा रही है | आज 14 जून शुक्रवार से मेला प्रारंभ हो चुका है मुख्य स्नान पर्व 16 जून को है, जहां लाखों श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जिसमें मुंडन संस्कार के साथ-साथ गंगा पूजा -पाठ अर्चना करेंगे |
https://hapurhulchul.com/?p=17798
मेले को कितने जोन और सेक्टरों में बाटा गया जानिए ? (Know how many zones and sectors the fair was divided into?)
जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने एसडीएम साक्षी शर्मा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह एवं पुलिस प्रशासन के साथ गंगानगरी बृजघाट के गंगा स्नान घाट एवं पार्किंग स्थल एवं हाईवे पर किए गए इंतजामों का निरीक्षण किया | बताते चलें कि दशहरा मेले को चार जोन के साथ 9 सेक्टरों में बांटा गया है | जहां करीब एक दर्जन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं |
क्या-क्या सुविधाएं कराई उपलब्ध (What facilities were made available?)
साथ ही गंगा में बेरीकेटिंग, पथ प्रकाश व्यवस्था, भीषण गर्मी के चलते पेय जल व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था एवं दो कंपनी पीएसी प्लाटून को लगाया गया है | जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस के साथ महिला पुलिस के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है | जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं |
हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
[banner id="981"]