(www.hapurhulchul.com) जब ग्रह उल्टी चाल चलते हैं, तो लोग अक्सर कई उपायों के साथ दान-पुण्य जैसे कार्य करने लगते हैं | ऐसा इसलिए है क्योंकि न केवल ज्योतिष में बल्कि बड़े-बुजुर्गों से भी सुनने में आता है कि दान-पुण्य करने से बड़े से बड़े कष्ट और दोष दूर हो जाते हैं | इस लिए जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र, और रहने की व्यवस्था कराने के साथ-साथ जानवरों और पक्षियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करना भी पुण्य का कार्य माना जाता है |
https://hapurhulchul.com/?p=17749
पक्षियों को खाना खिलाने से (by feeding the birds)
ऐसे में पक्षियों के लिए दाना और पानी रखने से आपको आत्म संतुष्टि तो मिलेगी ही साथ ही राहु और शनि से बनने वाले दोष में भी कमी आती है | जैसे-जैसे पक्षी दाना चुगेंगे, वैसे-वैसे आपके कष्ट भी कम होते चले जाएंगे | पक्षियों को खाना खिलाने से पितृ भी खुश होते हैं, इसलिए पितृपक्ष में कौए को खाना खिलाया जाता है | जिससे आपकी कुंडली में राहु का प्रकोप भी कम होता है | दाना डालने से मानसिक शक्ति प्राप्त होती है जिससे व्यक्ति सही निर्णय लेने में सक्षम होता है | नौकरी और बिजनेस में लाभ के रास्ते खुलते हैं, धन-संपदा में वृद्धि व कर्ज से मुक्ति मिलती है |
इसके लिए (For this)
पक्षियों को पानी पिलाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि यह बहुत आसान काम है | इसके लिए आप किसी ऊँचे स्थान पर एक मिटटी का प्याला या पानी का घड़ा भर कर रख देना चाहिए | साथ में कुछ दाने डाल देने हैं | पक्षियों के दाना चुनने और पानी पीने से आपकी मनोकामना भी पूरी होगी | जिससे आपको कोर्ट कचहरी के मामलों से मुक्ति मिलने के साथ ही यदि बच्चे घर के बाहर पढ़ने गए हैं तो उनके जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट