(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | तीसरी बार नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता अनिल कुमार वर्मा ने मंगलवार को वार्ड 30 में भारत मेडिकल स्टोर के बाहर जनता में लड्डू वितरण कर खुशी मनाई | अनिल कुमार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विश्व पटल पर अपना एक अलग स्थान बनाया है |
https://hapurhulchul.com/?p=17706
इस अवसर पर उपस्थित रहें (be present at the occasion)
सारे विश्व में आज भारत का डंका बज रहा है प्रधानमंत्री देश के विकास के लिए काम कर रहे है | इस दौरान पदाधिकारी व व्यापारियों ने ढोल नगाड़ों पर झूमते हुए और आतिशबाजी करते हुआ नजर आए | इस अवसर पर विनोद गुप्ता, मोहन सिंह, सुनील वर्मा, सुरेश चंद गर्ग, विकास गर्ग, सुशील जिंदल, राजकुमार वर्मा, विशेष शर्मा, सुखमाल जैन, आदेश शर्मा, प्रदीप जैन, कैलाश वर्मा, हर्षित गर्ग, अरूण गोयल, गौरव गर्ग आदि उपस्थित रहें |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]