(www.hapurhulchul.com) ग़ाज़ियबाद | जेएमएस इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ग़ाज़ियाबाद (पूर्व नाम भगवती इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस) ने बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं बीसीए के छात्र-छात्राओं को उनके चहुंमुखी विकास के लिए एचसीएल टैक नोएडा का औद्योगिक भ्रमण कराया, जिसमें दिग्गज कंपनी एचसीएल टैक द्वारा छात्र-छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष में चल रही |आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उद्योगों के संचालन का अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया |
https://hapurhulchul.com/?m=202406
यह बताना कि उद्योग किस प्रकार (explain how the industry)
संस्था के सचिव डॉ० हिमांशु सिंहल जी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराने का उद्देश्य है उन्हें उद्योग के वास्तविक समय के माहौल से परिचित कराना, यह बताना कि उद्योग किस प्रकार डोमेन मानदंडों के आधार पर काम करता है, ग्राहक की क्या आवश्यकता है और उद्योग किस प्रकार प्रतिक्रिया करता है आदि | यह औद्योगिक दौरा छात्र-छात्राओं को विभिन्न विभागों के प्रमुख उद्योगों के साथ संवाद करने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें व्यापारिक मामलों को समझने में मदद मिलेगी | औद्योगिक दौरों से छात्रों को कार्य स्थल पर किए गए विभिन्न व्यावसायिक संचालन और प्रक्रियाओं के आयात और निर्यात को पहिचानने का प्रत्यक्ष अनुभव देने से, सैद्धांतिक शिक्षा और व्यावहारिक प्रदर्शन के बीच का अंतर समझ आएगा |
जिससे वे उद्योग की वास्तविक दुनिया में (So that they can enter the real world of industry)
संस्थान के निदेशक डॉ० अनिरुद्ध बिस्वास ने बताया कि इस प्रकार के दौरे छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा प्रदान करते हैं | जिससे वे उद्योग की वास्तविक दुनिया में अधिक सक्षम बनते हैं | छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक संदर्भ में नई और उत्कृष्ट वैश्विक तकनीकी के प्रयोग की बारीकियों को सीखना आवश्यक है | इस दौरान मल्टीनेशनल टैक कंपनी एचसीएल टैक के टैक गुरु सौरभ कुमार ने डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उभरती हुई तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं डॉ० ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के संयुक्त सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम लॉन्च किया है |
टेक्नोलॉजी अपने छात्र-छात्राओं को (technology to its students)
जिसका विषय, सभी आधुनिक तकनीक को इंडस्ट्री में किस प्रकार उपयोग किया जाय, यह सिखाया जाएगा | जेएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी अपने छात्र-छात्राओं को सब अद्वितीय अवसर प्रदान करता है, जिनमें वह व्यावसायिक मामलों की दुनिया के बाहर देख सकते हैं और उनके अध्ययन को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अनुभव कर सकते हैं | इस औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने नोएडा के प्रमुख उद्योगों और कंपनियों की स्थिति को जानने का सुनहरा अवसर पाया | औद्योगिक भ्रमण से छात्र-छात्राओं को भविष्य में रोजगार और बहुत कुछ पाने में वास्तव में मदद मिलेगी। यह दौरा प्रशिक्षण और नियुक्ति विभाग की प्रमुख सुश्री तनवी गौर, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रमुख अंकुर कुमार व प्रोफेसर पवन कुमार की देखरेख में संपन्न हुई |