हापुड़ में गठबंधन में मचा घमासान,गठबंधन को सांप नेवला कहने वाले ASP कार्यकर्त्ता को किया निष्कासित
हापुड़ हलचल : आपको बता दे हापुड़ नगर पालिका सीट पर सपा -असपा गठबंधन में घमासान मचा हुआ है मामला आजाद समाज पार्टी के हापुड़ के पूर्व जिला प्रभारी तश्कीन सैफी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, उन पर आरोप है उन्होंने गठबंधन को (सांप नेवला एक साथ ) कहकर एक पोस्ट सोशल मिडिया पर पोस्ट किया था, फ़िलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ,लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है की यह अंदुरनी कलह गठबंधन पर भरी पड़ सकती है।
[banner id="981"]