(www.hapurhulchul.com) हापुड़ के गांव बछलौता सिकंदरपुर काकौड़ी में डायरेक्टर व राइटर आशु मालिक की फिल्म राम भईया का शुभारंभ किया गया था | गांव में फिल्म की शूटिंग को आज पांचवा दिन है | यह फिल्म डायरेक्टर व राइडर आशु मालिक के निर्देशन में बनाई जा रही है |
https://hapurhulchul.com/?p=17538
फिल्म दो सगे भाइयो राम व लखन की (Film about two real brothers Ram and Lakhan)
फिल्म में दर्शको को ग्रामीण मुद्दे व परिवारिक कहानी का मिलता जुलता समावेश देखने को मिलेगा | फिल्म दो सगे भाइयो राम व लखन की कहानी पर आधारित है जिसमे राम अनपढ़ ग्रामीण का किरदार निभा रहा है | जो की मेहनत अपने छोटे भाई लखन को पढ़ने के लिए शहर भेजता है, राम का सपना है गांव में एक बड़ा अस्पताल बनाये और लखन उसमे बड़ा डाक्टर बने,लेकिन शहर जाने के बाद लखन शहर के रंग में ढल जाता है, और उसमे पढ़े लिखे होने पर अभिमान हो जाता है |
हालांकि जब हापुड़ हलचल की टीम ने (However, when the Hapur Hulchul team)
आगे की कहानी आपको फिल्म में देखने को मिलेगी, हालांकि जब हापुड़ हलचल की टीम ने आशु मलिक से बात की तो उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा हापुड़ और आसपास के क्षेत्र के लोगों को फिल्म में काम दें, इससे अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन होगा | श्रीराज पंडित, सहयोगिता त्यागी मैंन विलन किरदार कर रहे हैं |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट