(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में गढ रोड स्थित लक्ष्मण पुरा में शुक्रवार की रात को बिजली न आने से खफा लोग सड़क पर निकल आए और पन्नापुरी गेट पर पुलिस बैरिकेड्स के निकट सड़क पर बैठकर विरोध जताया | लोगो का कहना है कि एक तो भीषण गर्मी ,दूसरे बिजली सप्लाई नही |
https://hapurhulchul.com/?p=17370
बिजली नहीं आने के कारण (due to no electricity)
हापुड के मौहल्ला लक्ष्मणपुरा की 12 घंटे से बिजली नहीं आने के कारण को विद्युत विभाग की लापरवाही मानते हुए लक्ष्मणपुरा के लोग शुक्रवार की रात करीब 2:00 बजे पन्नापुरी चेक पोस्ट के निकट रोड पर जा बैठे और उससे यातायात में व्यवधान पैदा हो गयी | हापुड़ देहात पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगो को समझाने का प्रयास किया |
\
जब तक मोहल्ले की बिजली नहीं आएगी तब तक (Until electricity comes to the locality)
मोहल्लावासियों ने कहा कि कई घंटे से मौहल्ले की बिजली गायब है और गर्मी से लोग परेशान है, जब तक मोहल्ले की बिजली नहीं आएगी तब तक लोग नही हटेगे | थाना हापुड देहात पुलिस ने बिजली अधिकारियों से संपर्क किया तब कहीं शनिवार की सुबह 4:30 बजे के आसपास बिजली की सप्लाई शुरू हुई |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]