(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवई में 50 वर्षीय यादराम सिंह की जिंदा जलकर हुई मौत जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया | दरअसल यादराम खेतों पर काम कर रहे थे | इसी बीच उन्होंने पराली में आग लगाई जो अचानक से फैल गई और आग ने अपनी चपेट में यादराम को भी ले लिया |
https://hapurhulchul.com/?p=17365
कुछ देर बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो (After some time when the villagers reached the spot)
आग की चपेट में आकर यादराम की मौत हो गयी | इस दौरान खेतो पर कोई मौजूद नहीं था | कुछ देर बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होने यादराम की आग में जली हुई लाश देखि तो उनके होश उड़ गए | मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग तथा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी |
आग इतनी बढ़ती चली गई कि (The fire grew so much that)
सतवीर प्रधान ने बताया कि मामला शुक्रवार का है जब 50 वर्षीय यादराम खेतों पर पहुंचे और अवशेषों को एकत्र कर उसमें आग लगा दी | देखते ही देखते आग फैल गई और उसने भयानक रूप ले लिया | आग इतनी बढ़ती चली गई कि उसने बराबर में डिगपाल पुत्र राजवीर जाट के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया | जैसे ही आग बढ़ी तो यादराम भी इसकी चपेट में आकर मर गए | यादराम अपने पीछे पत्नी राजेंद्र देवी, दो बेटे अभित, तरुण, दो बेटी पूनम व गुड्डी को छोड़ गए | यादराम की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है | सूचना पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट