(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | आज अरनिया खुर्द में एनसीआर संरक्षक जेपी चौहान जी के नेतृत्व में पंचायत का आयोजन किया गया | जिसमें टी एच डी सी के द्वारा अरनिया में लाइट लगवाने, सहकारी संघ अरनिया खुर्द क्षतिग्रस्त हुआ पड़ा है | अधिकारी चुप्पी सादे बैठे हैं किसानों को कहां से खाद बीज दवाई मिले जबकि इसका पैसा बैंक में भी पड़ा हुआ है |
https://hapurhulchul.com/?p=17304
जिसकी जिम्मेदारी (whose responsibility)
अधिकारी एसी से निकलने को तैयार नहीं है और गांव में पानी की टंकी लगवाने की भी मांग की गई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा जल्द इन सभी समस्याओं को निस्तारण नहीं हुआ तो एक-एक करके होगा घेराव | जिसकी जिम्मेदारी इन सभी विभागों की होगी जिसमें ठाकुर निर्देश चौहान को तहसील अध्यक्ष खुर्जा मनोनीत करते हुए रविंद्र प्रधान तहसील प्रभारी, धर्मेंद्र चौहान ग्राम अध्यक्ष अरनिया, ओमपाल सिंह ग्राम प्रभारी, शहीद दर्जनों लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई जिसमें संजीव कुमार शर्मा, ठाकुर सुनील सिंह, दिनेश रघुवंशी, राजवीर सिंह चौहान, बंटी सिंह लोधी, रवि सोलंकी, कालीचरण, दिगंबर सिंह, आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
[banner id="981"]