(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | बच्चो का अपहरण कर उन्हे भिक्षावृति जैसे कार्यों में लगाया जाता है | बच्चो के अपहरण जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिला बाल संरक्षण द्वारा हापुड़ रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी को लेकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया | विभिन्न ट्रेनों की जांच की गई , जिस कार्य में आरपीएफ व जीआरपी ने भी पूर्ण सहयोग दिया | बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी व सदस्य मजिस्ट्रेट बाबूराम गिरी ने बताया की राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर यह कारवाई कराई गई |
अधिकारियों ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर (Officials along with Railway Police)
इस अभियान के तहत अधिकारियों ने रेलवे पुलिस के साथ मिलकर पूरे स्टेशन की चेकिंग की छोटे बच्चों से जानकारी ली और उन्हें समझाया की किस तरह अनजान व्यक्ति को बातो मे ना आए | बच्चो को लोगो से बात करने आदि का प्रशिक्षण दिया गया |
उन्होंने अभिभावकों को भी बाल अधिकार के बारे में बताया रेलवे अधिकारियों ने भी लोगो को बाल तस्करी के प्रति जागरूक किया |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट