(www.hapurhulchul.com) गढमुक्तेश्वर | मंगलवार को गंगानगरी ब्रजघाट में गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर गंगा अवतरित जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया, जहां आरती स्थल व घंटाघर प्लेटफार्म पर तीन दिवसीय महा आरती भजन संध्या एवं धार्मिक रंगारंग कार्यक्रम गंगा सभा आरती समिति के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें गंगा भक्तों ने भारी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया |
आचार्य प्रमोद कृष्णम का (of Acharya Pramod Krishnam)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभल कलकी धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मां गंगा को आचमन कर पूजा अर्चना कर महाआरती में भाग लिया | आचार्य प्रमोद कृष्णम का गंगा सभा के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री विष्णु नागर, संचालक कपिल नागर, तरुण नागर एवं समिति के अन्य पदाधिकारीयों ने भव्य स्वागत किया | इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि तीर्थ नगरी ब्रजघाट में विकास की अपार संभावनाएं हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सनातन धार्मिक तीर्थ गंगानगरी बृजघाट का संपूर्ण विकास कराया जाएगा |
गंगा सभा आरती समिति के द्वारा (By Ganga Sabha Aarti Committee)
गंगा सभा आरती समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में विधायक महेंद्र खड्गवंशी, पूर्व विधायक कमल मलिक, पूर्व विधायक मदन चौहान, राजू भैया, महेश बंसल,गौरव मिश्रा, आरती पुजारी मनोज तिवारी, अनिल कौशिक, धर्मेंद्र शास्त्री, विनय मिश्रा, तीर्थ पुरोहित शिवम कौशिक,अशोक यादव, आनंद शर्मा गाडीवाले, वेद प्रकाश कंसल स्थानीय गंगा भक्तों सहित बाहर से आए हजारों गंगा भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मां गंगा की जय जयकार की इस अवसर पर समस्त तीर्थ नगरी मां गंगा के जयकारों से गुंजायमान रही |
हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट