(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में दिनाक 8 मई 2024 को अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान कार्य को संपन्न करने के लिए तैनात किए गए | पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी के प्रथम प्रशिक्षण, द्वितीय प्रशिक्षण, मतदान पार्टी प्रस्थान व मतदान दिवस से संबंधित पारिश्रमिक/मानदेय की धनराशि का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से संबंधित बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाना है |
https://hapurhulchul.com/?p=16737
अपने कार्यालय के कार्मिक जिन्होंने (personnel in his office who)
इसलिय समस्त कार्यालय अध्यक्ष अपने कार्यालय के कार्मिक जिन्होंने लोकसभा सामान निर्वाचन 2024 के अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी में से किसी भी पद पर निर्वाचन ड्यूटी को संपादित किया हो वह अपने बैंक खाते का अवलोकन कर लें कि उनके निर्वाचन ड्यूटी की धनराशि का भुगतान हो गया है अथवा नहीं |
अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुए (officer directing employee)
उन्होंने बताया कि यदि किसी कारण से निर्वाचन संबंधी किसी अवधि का पारिश्रमिक/मानदेय की धनराशि का भुगतान उनके खाते में अभी तक न पहुंचा हो तो ऐसे अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुए अपने बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ जिसमें बैंक खाता संख्या अंकित हो तथा नवीनतम प्रविष्टि वाले पृष्ठ की छायाप्रति विकास भवन हापुड़ के कक्ष संख्या 123 में हर्षवर्धन शर्मा प्रधान सहायक मोबाइल नंबर 9897726742 तथा मोहम्मद सैफ प्रधान सहायक मोबाइल नंबर 807734808 2 को तत्काल उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि उनका भुगतान इसी माह किया जा सके |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट