केएफसी समेत दो प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, रिपोर्ट आने पर होगी कारवाई।
हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित केएफसी रेस्टोरेंट से खरीदे गए लेग पीस में खून निकलने पर एक ग्राहक ने हंगामा मचा दिया। सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम
ने वहां से तीन नमूने लिए ।साथ ही स्मार्ट प्वाइंट से भी तीन नमूने लिए गए।
इस दौरान अन्य रेस्टोरेंट संचालकों में भी बुरी तरह हड़कंप मच गया ।
मेरठ रोड आवास विकास कालोनी निवासी एक युवक दिल्ली रोड स्थित केएफसी रेस्टोरेंट में गया था । युवक ने बताया कि उन्होंने एक फ्राइड लेग पीस लिया था। जिसने खून आने की शिकायत के साथ मिलावट भी की गई थी । जिसकी शिकायत अफसरों से भी की गई ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, ओमप्रकाश , शिवदास सिंह शामिल रहे ।टीम ने दिल्ली रोड स्थित केएफसी से फ्राइड लेग चिकन , हॉट एंड स्पाइसी मैरिनेड , तंदूरी मसाला मैरिनेड आदि का एक एक नमूना लिया।जबकि दिल्ली रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट से स्टिंग एनर्जी ड्रिंक , हॉर्लिक्स , पीडिया श्योर का एक एक नमूना लिया ।कुल छह नमूने संग्रहीत कर सभी नमूनों की जांच करने के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया ।