(www.hapurhulchul.com) आज दिनांक 27 अप्रैल को हापुड़ के बैम्बू ग्रोव स्कूल में दीक्षांत समारोह/ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया | जिसमें सन् 2019-20 और 2020-21 तक के बच्चों को डिग्री देकर ग्रेजुएट किया | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों का लाल रंग के स्नातक वस्त्र पहनना था |
https://hapurhulchul.com/?p=16512
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू त्यागी जी ने बताया कि (School Principal Mrs. Manju Tyagi said that)
स्कूल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मि० प्रदीप सुन्दर नारायण सिहं त्यागी जी ने इस दीक्षांत समारोह पर बच्चों को डिग्री प्रदान करी | स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू त्यागी जी ने बताया कि यह बच्चों के लिए उपलब्धि का उत्सव है | इस समारोह में विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने लाल रंग के वस्त्र पहनकर अपना सहयोग दिया |
[banner id="981"]