(www.hapurhulchul.com) बाबा रामदेव प्रोमोटेड कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपना नॉन-फूड बिजनेस बेचने की योजना बना रही है | इसके लिए उसने लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को एक प्रस्ताव भेजा है | बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड अपना नॉन-फूड बिजनस बेचने की तैयारी में है | इसमें टूथपेस्ट, तेल, साबुन और शैम्पू का कारोबार शामिल हैं|
लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को (Listed company Patanjali Foods Limited)
बाबा रामदेव की ही लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को ही इसे खरीदने का प्रस्ताव रखा है | कंपनी के बोर्ड ने 26 अप्रैल को इस प्रस्ताव पर चर्चा की | पतंजलि आयुर्वेद की स्थापना बाबा रामदेव ने की थी | वह कंपनी के प्रमोटर हैं जबकि आचार्य बालकृष्ण इसके एमडी हैं | इनकी प्रमोटर ग्रुप के कुल कारोबार में नॉन-फूड बिजनस की 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है |
साल 2019 में बाबा रामदेव की कंपनी (Baba Ramdev’s company in the year 2019)
एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज के नाम से जाना जाता था | साल 2019 में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने इसे 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था | जून 2022 में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स लिमिटेड रखा गया |
इस कंपनी ने पतंजलि बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड को (This company bought Patanjali Biscuits Pvt. Ltd.)
मई 2021 में इस कंपनी ने पतंजलि बिस्कुट्स प्राइवेट लिमिटेड को 60.03 करोड़ रुपये में खरीदा था | इसके बाद जून 2021 में उसके पतंजलि आयुर्वेद के नूडल्स और ब्रेकफास्ट सीरियल्स बिजनस को 3.50 करोड़ रुपये में खरीदा | मई 2022 में पतंजलि फूड्स ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के फूड बिजनस को 690 करोड़ रुपये में खरीदा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
कंपनी का बिजनस खाद्य तेल के अलावा (Company’s business other than edible oil)
पतंजलि फूड्स लिमिटेड देश की टॉप एफएमसीजी कंपनियों में शामिल हैं | कंपनी का बिजनस खाद्य तेल के अलावा फूड एंड एफएमसीजी और विंड जेनरेशन सेगमेंट में भी फैला है | उसके पोर्टफोलियो में पतंजलि, रुचि गोल्ड और न्यूटेला जैसे ब्रांड्स हैं
पतंजलि आयुर्वेद हाल में सुर्खियों में रही थी | भ्रामक विज्ञापनों के कारण सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण को फटकार लगाई थी | इसके लिए दोनों ने सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी |