(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | तेज़ आंधी का कहर, अचानक टूटकर सड़क पर गिरा विशाल पेड़ हादसे में पेड़ के नीचे दबे दो लोग, आंधी व बारिश के बीच IPS अधिकारी ने संभाला मोर्चा कानून के रखवालों ने हाथों से ही पेड़ साइड करके सुचारू कराया |
https://hapurhulchul.com/?p=16218
तेज़ बारिश के बीच पुलिस के जवानों ने (Police personnel amid heavy rain)
यातयात तेज़ बारिश के बीच पुलिस के जवानों ने हादसे का शिकार हुए लोगों को भी सकुशल बचाया सिकंदराबाद कोतवाली प्रभारी एएसपी राजकुमार मीणा व उनकी टीम ने हटाया पेड़ पुलिस के साहस की तस्वीरों की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है सराहना सिकंदराबाद दादरी गेट चौकी परिसर में लगा था पेड़, अचानक टूटकर सड़क पर गिरा पेड़ |
[banner id="981"]