(www.hapurhulchul.com) हापुड़ 18 अप्रैल 2024 | लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने की उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने एसएसवी इंटर कॉलेज से एनसीसी कैडेट की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया |
https://hapurhulchul.com/?p=16051
एसएसवी इंटर कॉलेज से आरम्भ होकर (Starting from SSV Inter College)
यह मतदाता जागरूकता रैली मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एसएसवी इंटर कॉलेज से आरम्भ होकर तहसील चौराहे से होते हुए नगरपालिका हापुड़ के परिसर मे समाप्त हुई | यहां पर कैडेट को सूक्ष्म आहार का वितरण किया गया | और इस रैली मे एसएसवी इंटर कॉलेज की 150 कैडेट, एसएसके इंटर कॉलेज की 50 कैडेट तथा चौधरी ताराचंद इंटर कॉलेज की कुल 25 कैडेट ने प्रतिभाग किया |
स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को (voters through slogans)
एनसीसी कैडेट ने रैली के दौरान स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया | कार्यक्रम के दौरान नोडल अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु तोमर, तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे |
[banner id="981"]