(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली पुलिस रविवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी, इसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ठंडी सड़क पर मदरसे के पास वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया |
लेकिन इस दौरान सामने से की तरफ से आ रही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को देखकर भागने की कोशिश कि लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया |
वहीं सिंभावली पुलिस ने भी (Simbhaoli police also)
आरोपी बदलू निवासी रविदास चौक और सरफराज निवासी तहसील कंपाउंड से 48 पव्वे देशी शराब बरामद हुई | वहीं सिंभावली पुलिस ने भी गांव शरीफपुर के जंगल में दबिश देकर सलारपुर निवासी परवीन के पास से भी 20 पव्वे देशी शराब बरामद की गई है सभी तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है |
[banner id="981"]