(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | चैत्र माह की सोमवती अमावस्या पर गंगानगरी ब्रजघाट में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई | इसके अलावा गढ़ के लठीरा और पुष्पावती पूठ में भी स्थानीय लोगों ने स्नान किया रविवार की देर शाम से ही श्रद्धालुओं का गंगानगरी में पहुंचना शुरू हो गया था |
https://hapurhulchul.com/?p=15668
सुबह चार बजे ब्रह्म मूहुर्त में (At four in the morning in Brahma Muhurta)
सोमवार की सुबह चार बजे ब्रह्म मूहुर्त में श्रद्धालु गंगा तट पर एकत्र होना शुरू हो गए और स्नान का सिलसिला चालू हो गया गंगा स्नान के उपरांत गंगा श्रद्धालुओं ने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पुरोहितों से कथा सुनी और अनुष्ठान कराए |
साथ ही कुछ धनाढ्य श्रद्धालुओं ने (Also some wealthy devotees)
वहीं श्रद्धालुओं ने वेदांत मंदिर, अमृत परिसर मंदिर, हनुमान मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर समेत अन्य मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही कुछ धनाढ्य श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट पर गरीब असहाय लोगों को भोजन इत्यादि कराकर दान-दक्षिणा दी |
[banner id="981"]