विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 4.83 लाख रुपये ठगे
। गढ़मुक्तेश्वर। गांव दौताई निवासी युवक को कनाडा व दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर मेरठ के दंपती ने अपने साथी के साथ मिलकर लाखों रुपये ठग लिए। पीड़ित ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वकार ने बताया कि गांव दौताई में ही जन सेवा केंद्र का संचालन करता है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी सुनील उर्फ अनिल उसके पिता का पुराना परिचित है। जिसने उसके पिता को अपनी पत्नी के भाई पंकिल निवासी दौराला जनपद मेरठ से मिलवाया। पंकिल और उसकी पत्नी अनुपमा ने कनाडा में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का वादा
न्यायालय के आदेश पर दंपती समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
किया। आरोपियों के आश्वासन पर उसने उन्हें ढाई लाख रुपये से भी अधिक की रकम दे दी। जिसके बाद आरोपियों ने कनाडा का वीजा दिलाने में परेशानी बताते हुए दुबई भेजने के लिए कहा। जिसके लिए और रकम मांगी गई। दुबई पहुंचने के बाद पंकिल उसे बिना नौकरी दिलाए वहीं पर छोड़कर वापस लौट आया। जिसके बाद उसने किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क किया, जिन्होंने उसका वापसी का टिकट कराया। गांव लौटने के बाद उसने सुनील, पंकिल और उसकी पत्नी अनुपमा से संपर्क कर अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।
[banner id="981"]