(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | गांव पावटी निवासी किसान सतेंद्र ऊर्फ कालू ने बताया कि उसके फोन पर बुधवार की रात एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसकी डीपी पर एक पुलिस अधिकारी की फोटो लगी थी कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि हरियाणा में हुए दुष्कर्म के एक मामले में तीन-चार लड़कों को हिरासत में लिया गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=15511
कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि (The person calling said)
जिनमें उसका बेटा भी शामिल है कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मुझे पता है कि आपका बेटा दोषी नहीं है, अपने दोस्तों के साथ होने की वजह से वह फंस गया है | आरोपी ने बेटे को छोड़ने के लिए रुपयों की मांग की जिसने कहा कि बिना किसी को कोई सूचना दिए ऑनलाइन भुगतान कर दो, मामला खत्म कर दिया जाएगा |
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि (Kotwali in-charge Inspector Vinod Pandey said that)
जब उसने अपने बेटे को फोन किया तो, मालूम हुआ कि वह गांव में ही है बेटे के घर पर होने की जानकारी मिलने पर उसने राहत की सांस ली और ठगों को बताया, तो उन्होंने फोन काट दिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है लोगों से ऐसी ठगी से बचने के लिए अपील की गई है |
[banner id="981"]