(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | कोतवाली पुलिस ने मीरा रेती में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक के पास से 2.50 लाख की नकदी बरामद की | हालांकि, दस्तावेज दिखाने के बाद युवक को नकदी वापस कर दी गई है सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कोतवाली पुलिस नगर के मीरा रेती में वाहनों की चेकिंग कर रही थी |
पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को (Police arrested a youth riding a bike)
इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रोक लिया युवक के पास से पुलिस ने एक बैग में रखी 2.50 लाख की नकदी बरामद की 50 हजार रुपये से अधिक नकदी मिलने के कारण पुलिस उसे कोतवाली ले गई | जहां उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया सीओ ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने जमीन खरीदी है |
युवक द्वारा रुपये से जुड़े दस्तावेजों को (Documents related to money were obtained by the young man.)
जिसका बैनामा कराने के लिए वह बैंक से नकदी निकाल कर लाया है युवक द्वारा रुपये से जुड़े दस्तावेजों को दिखाने के बाद नकदी को वापस कर दिया गया है सीओ ने बताया कि लोगों से अपील की गई है वह अधिक से अधिक 50 हजार की नकदी ही ले जा सकते है |