शादी में आई अफ्रीकन महिला, लाल साड़ी में औरतों संग किया ऐसा डांस
शादी में अगर कोई मेहमान आ जाता है तो उसकी बेहद ही आव-भगत होती है और खाने-पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था की जाती है. अगर आपकी शादी में कोई विदेश से आ जाए तो उनका तो और भी ज्यादा खास ख्याल रखा जाता है, क्योंकि वह हमारे देश की परंपराओं से पहले से अवगत नहीं होते और वह हमारी संस्कृति से पहली बार रूबरू हो रहे होते हैं.
अब तक उन्होंने सिर्फ भारतीय संस्कृति के बारे में सुना ही होता है, लेकिन यह देखने के बाद वह सभी और भी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. हालांकि, भारत और नेपाल की संस्कृति मिलती-जुलती है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला.
जैसा कि आप सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक अफ्रीकन महिला किसी हिंदू रीति-रिवाज में होने वाली शादी में हिस्सा लेती है. दिन के समय में कई औरतें एक घर के बाहर बैठकर किसी लोकगीत पर डांस कर रही होती हैं.
तभी अफ्रीकन महिला वहां पर आ पहुंचती है और फिर डांस करने लगती है. उसे डांस करते हुए देख सामने मौजूद महिला और भी ज्यादा उत्सुक हो जाती है. दोनों के बीच बेहद ही शानदार जुगलबंदी बन जाती है और फिर गाने के साथ-साथ अलग-अलग तरीके से ठुमके लगाने लगती हैं. दोनों को ही बेहद अनोखे तरीके से डांस करते हुए देखा जा सकता है.
[banner id="981"]