(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | होलिका दहन से पूर्व होली पूजन के लिए रविवार सुबह से ही हजारों महिला श्रद्धालुओं की भीड़ चंडी मंदिर के बाहर स्थित श्री शिव मंदिर के पास रखी होली के आसपास लगी रही महिलाओं ने भक्तिभाव से होली का पूजन किया इस दौरान मंदिर के बाहर मेला लगा, जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया |
https://hapurhulchul.com/?p=15018
उपले व बुरकले के साथ पहुंची महिलाओं ने (The women arrived with uple and burkala.)
होली को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा महिला श्रद्धालुओं की भीड़ श्री चंडी देवी मंदिर पर लगनी शुरू हो गई थी महिला श्रद्धालु पूजन मुहूर्त के हिसाब से ही पूजा करने पहुंची गोबर से बने उपले व बुरकले के साथ पहुंची महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की | शहर में सार्वजनिक स्थानों पर रखी होली के चारों ओर गुब्बारे आदि लगाकर सजावट की गई होलिका दहन के लिए उपलों के ढेर भी लगाए गए जिलेभर में करीब 688 स्थानों पर होलिका दहन होना था भद्रा के चलते देर रात 11.13 बजे के बाद होलिका का दहन किया गया |
घरों में होली पूजने के लिए (To worship Holi at home)
होली में आग लगते ही होली के चारों ओर लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने जौ की बाली भूनी लोगों ने होलिका की परिक्रमा की और जौं की बाली भूनी घरों में होली पूजने के लिए पुरुष होली की अग्नि भी अपने घर ले गए घर में रखी होलिका का दहन किया जिसके बाद एक दूसरे को जौ की बाली देकर होली की शुभकामनाएं दी |
बच्चों से लेकर बड़े-बड़े अपनी टोलियों में (From children to adults in their groups)
देर रात तक लोगों का होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा शहर के गली मोहल्लों में भीड़भाड़ भी रही बच्चों से लेकर बड़े-बड़े अपनी टोलियों में शामिल होकर एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते दिखे आवास विकास और दूसरे मंदिरों पर भी महिलाओं की भीड़ रही |
दिन में बाजार तो सूने रहे लेकिन (The markets remained deserted during the day but)
रंगों के त्योहार होली की धूम बच्चों में खूब रही सुबह से ही बच्चों में होली को लेकर उत्साह देखने को मिला दिन में बाजार तो सूने रहे लेकिन, रंगों पिचकारियों और मिठाइयों की दुकानों पर काफी भीड़ रही कई तरह-तरह की पिचकारियों से लोग खेलते दिखे दिनभर युवा पानी से भरे गुब्बारे भी राहगीरों पर मारते रहे |
[banner id="981"]