(www.hapurhulchul.com) हापुड़ 20 मार्च 2024 | दिन बुधवार को मेरठ – हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से INDIA गठबंधन दल के प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह एडवोकेट हापुड़ पधारे जहां उन्होंने सर्वप्रथम संविधान निर्माता भारतरत्न से सम्मानित डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की |
https://hapurhulchul.com/?p=14894
चौधरी चरण सिंह और पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की (Chaudhary Charan Singh and Pandit Jawaharlal Nehru ji)
इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह और पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा पर माल्ल्यार्पण कर उन्हें याद किया इस दौरान समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित कई विपक्षी दलों के पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता मेरठ लोकसभा प्रत्याशी भानू प्रताप सिंह के स्वागत में मेरठ तिराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर एकत्रित हुए और हापुड़ पहुंचने पर फूल मालाओ से उनका जोरदार स्वागत किया |
मेरठ लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी एडवोकेट भानू प्रताप सिंह ने कहा हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लड़ाई दो मुख्य दलों (INDIA गठबंधन और भाजपा गठबंधन) के बीच में है ये लड़ाई देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई हैं जिसके लिए आज समूचा विपक्ष एकजुट हुआ हैं उन्होंने कहा हैं कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने जिस संविधान को बनाया आज उसी संविधान को कमजोर करने का काम भाजपा कर रही हैं |
समाजवादी पार्टी सहित कई दल भाजपा के (Many parties including Samajwadi Party join BJP)
संविधान की रक्षा के लिए आज कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कई दल भाजपा के सामने चट्टान की तरह खड़े हैं इसी बीच बसपा के कई कार्यकर्ता भी भानू प्रताप सिंह को गठबंधन से चुनाव लड़ाने के लिए अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे और उनका स्वागत किया |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष (District President from Samajwadi Party)
इस दौरान समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर (बबलू प्रधान), इकबाल कुरैशी, श्याम सुंदर भुर्जी, संजय सिंह यादव, संजय गर्ग, दीपिका सीमा तनेजा, आदेश गोस्वामी, शालू जौहरी, जहीर पहलवान, सचिन पंडित, आसिफ चौधरी, कांग्रेस से सेवादल जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, अंकुर अग्रवाल, सुबोध शास्त्री, भरतलाल शर्मा, अनूप कर्दम, शिवम कुमार, सविता गौतम, मुकीम खान, धर्मेंद्र कश्यप, आम आदमी पार्टी से जोगेंद्र दास सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे |