(www.hapurhulchul.com) द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग का 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे यह एक्सप्रेस-वे अपने-अपने आप में अनूठा एक्सप्रेस-वे है इसकी खासियत है कि यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जो सिंगल पिलर पर आठ लेन का एक्सप्रेस-वे है यह कई मामले में बुर्ज खलीफा और एफिल टावर को भी पीछे छोड़ देगा इसके शुरू होने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर जाम से राहत मिलेगी |
ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए (To reduce traffic pressure)
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर से ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है इसे दो भागों में बांटा गया है, ताकि बेहतर तरीके से निर्माण हो सके गुरुग्राम भाग का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसका शुभारंभ नरेन्द्र मोदी 11 मार्च को करेंगे दिल्ली भाग में टनल का निर्माण लगभग 10 प्रतिशत बाकी है |
अभी देश के भीतर कहीं भी (anywhere within the country now)
यह देश का सबसे अनूठा एक्सप्रेस-वे है अभी देश के भीतर कहीं भी सिंगल पिलर पर आठ लेन का एक्सप्रेस-वे नहीं है पूरा प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर से 30 प्रतिशत से अधिक ट्रैफिक का दबाव कम होने की उम्मीद है इससे प्रदूषण का स्तर भी काफी कम होगा फिलहाल दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के ऊपर पीक आवर के दौरान ही नहीं, बल्कि 24 घंटे ट्रैफिक का भारी दबाव है |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
शाम पांच बजे से रात नौ बजे के दौरान (During 5 pm to 9 pm)
दबाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिरहौल बार्डर से प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एवं शाम पांच बजे से रात नौ बजे के दौरान एक्सप्रेस-वे पर वाहन रेंगने को मजबूर हैं द्वारका एक्सप्रेस-वे को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे एवं सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) से जोड़ने के लिए खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर बनाया गया है |
फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर बनने का लाभ (Benefits of becoming a full cloverleaf flyover)
इससे वाहन पूरी रफ्तार के साथ किसी भी रोड पर आ-जा सकेंगे एसपीआर गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जुड़ा है इस वजह से फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर बनने का लाभ फरीदाबाद एवं दिल्ली के भी लोग उठाएंगे फरीदाबाद से आने वाले वाहन इफको चौक से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने की बजाय सीधे खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाएंगे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-115 तक (From Sector-81 to Sector-115)
द्वारका एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम के सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-115 तक सीधे तौर पर जुड़े हैं यही नहीं 20 से अधिक कालोनियां सीधे जुड़ी हैं 10 से अधिक गांव आसपास हैं, इस तरह लाखों लोगों को इसके चालू होने का इंतजार है गांव दौलताबाद के रहने वाले जयशंकर वर्मा कहते हैं कि रात में द्वारका एक्सप्रेस-वे को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे अपने देश में है ही नहीं |