हापुड़ | चमरी निवासी नूतन प्रकाश त्यागी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एचपीडीए के अधिकारियों पर शोषण करने और न्याय न दिलाने का आरोप लगाया है 11 मार्च से भूख हड़ताल पर बैठने का भी एलान किया है नूतन प्रकाश त्यागी ने कहा कि एचपीडीए व भू-अर्जन (गाजियाबाद) द्वारा बहुत परेशान किया गया है उनके साथ धोखा व षडयंत्र रचा जा चुका है कुछ अधिकारी भी आत्महत्या करने के लिए उकसा रहे हैं |
उन्होंने बताया कि अब 11 मार्च से (He told that now from March 11)
आनंद विहार योजना के लिए उनकी जमीन को गलत तरीके से अर्जन किया गया है अपनी जमीन को बचाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा हूं उनकी जमीन को अर्जन मुक्त किया जाए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि अब 11 मार्च से एचपीडीए के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे इस दौरान कोई अप्रिय घटना हुई तो अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे |
[banner id="981"]