Hapur News: Block level sports competition organized under Nehru Yuva Kendra, Hapur, IMIRC. College Bhaina organized in Garhmukteshwar
(www.hapurhulchul.com) नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आई.एम.आई.आर.सी. कॉलेज भैना गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मदन सिंह तोमर द्वारा किया गया सौरभ तोमर जिला अध्यक्ष हापुड़ द्वारा बताया गया की ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिय हर संभव प्रयास किया जा रहा है |
https://hapurhulchul.com/?p=14191
आई एम आई आर सी कॉलेज भैना द्वारा (By IMIRC College Bhaina)
जिससे खिलाड़ी अपने क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन कर सके साथ ही बताया कि हार ही जीत की पहली सीढ़ी है खिलाड़ियों को मौका मिले अपनी प्रतिभा दिखाने का अपना आशीर्वाद दिया प्रवेश कुमार प्रधानाचार्य आई एम आई आर सी कॉलेज भैना द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया सघन मतदाता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी को मतदाता की सपथ भी दिलाई गई |
एथलेटिक्स के अंदर महिला वर्ग के (women’s athletics)
जिसमें एथलेटिक्स के अंदर महिला वर्ग के 100,200 मी पुरुष वर्ग के 400,800 मी पुरुष वर्ग की वॉलीबॉल और कबड्डी के खेल कराए गए जिसके रिजल्ट 100 मी महिला वर्ग में शना प्रथम मानसी द्वितीय प्राची तृतीय स्थान रहे वहीं 200 मी महिला वर्ग में मधु प्रथम पूजा द्वितीय शालू तृतीय स्थान पर रहे कबड्डी टीम देव स्पोर्ट्स क्लब प्रथम टीम आर अस के इंटर कॉलेज द्वितीय वालीबाल टीम छतनोरा प्रथम टीम आर एस के सिंभावली द्वितीय |
एसथेटिक में पुरुष वर्ग के (male category in aesthetic)
एसथेटिक में पुरुष वर्ग के 800 मीटर दौड़ में, प्रथम स्थान पर रिंकू द्वितीय विकास तृतीय हरिओम, 400 मीटर में इंतजार प्रथम द्वितीय रोबिन तृतीया विशाल रहे जिसमें ऑफिशियल की भूमिका निभा रहे, सचिन रावत,ललिता चौहान,अभय तोमर,अंकित तोमर लवीश,अरविंद,मुकेश,सतेंद्र,मोनू अन्य लोग मौजूद रहे |