Hapur News : निराश्रित पशुओं की निगरानी के लिए गोशालाओं में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
Hapur News: CCTV cameras installed in cow sheds to monitor destitute animals.
हापुड़ | निराश्रित पशुओं की निगरानी के लिए गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे इससे पशुओं के साथ गोवंशों के लिए चारा-भूसा, पानी के साथ उनका उपचार, साफ सफाई और संरक्षण संबंधी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा सकेगी सीडीओ अभिषेक कुमार सीसीटीवी कैमरों से गौशालों पर नजर रखेंगे |
https://hapurhulchul.com/?p=13807
जिसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार द्वारा (After which CDO Abhishek Kumar)
शासन ने गोशालाओं में निराश्रित पशुओं की लाइव मॉनिटरिंग रखने और व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं जिसके बाद सीडीओ अभिषेक कुमार द्वारा गढ़, धौलाना और हापुड़ ब्लॉक की गोशालाओं में निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि अधिकांश गोशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा हो चुका है शेष गोशालाओं में भी जल्द सीसीटीवी लगाए जाएंगे और अपने कार्यालय से ही गोशालाओं की निगरानी कर रहे हैं |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1