Hapur News : रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे माल गोदाम का होगा जीर्णोंद्धार
Hapur News: Along with the railway station, the railway goods warehouse will be renovated.
हापुड़ | हापुड़ रेलवे स्टेशन के साथ ही रेलवे माल गोदाम का पुनर्निर्माण कराकर जल्द ही माल गोदाम की दशा सुधारी जाएगी प्लेटफार्म, शेड, सड़क सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है 2.72 करोड़ रुपये की लागत से मालगोदाम का जीर्णोंद्धार कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू होन वाली है |
निकट स्थित रेलवे माल गोदाम में (In the nearby railway goods warehouse)
हापुड़ रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे माल गोदाम में दूसरे राज्यों से मालगाड़ी द्वारा सीमेंट, गेहूं यूरिया सहित उत्पादक इकाइयों का माल उतरता है लेकिन माल गोदाम की स्थिति बेहत दयनीय है प्लेटफार्म और सड़क जर्जर को चुकी है, जिससे माल के आवागमन में परेशानी होती है |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने (Keeping this in mind, the headquarters)
रेलवे विभाग अपनी आय बढ़ाने के लिए माल परिवहन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यालय ने माल गोदाम की दशा सुधारने का निर्णय लिया है करीब छह माह पूर्व स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने माल गोदाम के जीर्णोंद्धार का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था जिसे मुख्यालय द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है |
अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए (For officers and employees)
इसमें मालगोदाम के जर्जर प्लेटफार्म की दशा सुधारने, मालगोदाम शेड बनाने, अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए कार्यालय का निर्माण कराने और प्रकाश व्यवस्था व सड़क की स्थिति सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि मालगोदाम के जीर्णोंद्धार के लिए रेलवे मुख्यालय को भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है इसके लिए मुख्यालय से 2.72 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए गए हैं, जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1