Hapur News : 10 करोड़ रुपये की लागत से टेक्सटाइल सिटी में विकास कार्य कराया जायेगा
Hapur News: Development work will be done in Textile City at a cost of Rs 10 crore.
हापुड़ | पिलखुवा के टेक्सटाइल सिटी में सड़क, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं को जल्द बढ़ाया जाएगा 10 करोड़ रुपये की लागत से टेक्सटाइल सिटी में विकास कार्य कराए जाएंगे वहीं, सबली स्थित प्लेज पार्क में भी दो करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण कराया जाएगा |
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने (Hapur Pilkhuwa Development Authority)
उद्योग व्यापार बंधुओं की बैठक में कई बार पिलखुवा स्थित टेक्सटाइल सिटी की जर्जर सड़क, जर्जर तार व खंभे, पानी की समस्या सहित अन्य अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया गया, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने टेक्सटाइल सिटी का निरीक्षण करने के बाद प्रस्ताव तैयार किया है कि टेक्सटाइल सिटी में सड़क, नाला, विद्युत व पथ प्रकाश बेहतर करने के लिए 10 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया |
मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए (To promote medium scale industries)
वहीं सबली में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए मंडल के प्रथम प्लेज पार्क में भी दो करोड़ से सड़क का निर्माण कराया जाएगा एचपीडीए के उपाध्यक्ष डॉ.नितिन गौड़ ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा करीब 12 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं, जिसमें पिलखुवा टेक्सटाइल सिटी व सबली स्थित प्लेज पार्क में विकास कार्य होंगे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1