Hapur News : देर रात हुई बूंदाबांदी से मौसम हो गया ठंडा और तापमान में भी गिरावट
Hapur News: Due to late night drizzle the weather became cool and the temperature also dropped.
हापुड़ | सोमवार देर रात हुई बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया, जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है मंगलवार को भी दिनभर आसमान में कभी धूप तो कभी बादल का खेल चलता रहा हालांकि, बारिश गेंहू की फसल के लिए वरदान साबित हुई बुधवार को भी बारिश का अनुमान है बीते कई दिनों से धूप खिलने से दिन में सर्दी का असर खत्म हो गया था |
https://hapurhulchul.com/?p=13624
सोमवार रात (monday night)
सुबह और शाम की सर्दी का प्रभाव था लेकिन पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया सोमवार रात आसमान में बादल छाने के बाद शहर व देहात क्षेत्र में बूंदाबांदी भी हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई मंगलवार सुबह हल्की धूप खिली, लेकिन बादलों से ज्यादा असर नहीं दिखा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
डॉ अशोक कुमार का कहना है कि (Dr Ashok Kumar says that)
अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया शाम को आसमान में घने बादल छा जाने से अंधेरा छा गया मौसम डॉ अशोक कुमार का कहना है कि बुधवार को भी बादल छाने के साथ ही गरज चमक और बारिश होने की संभावना है इसके बाद भी मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा साथ ही तापमान में बदलाव होने का अनुमान है |
किसी कारण से ओलावृष्टि होती है तो (If there is hailstorm for some reason)
फिलहाल मौसम में बदलाव का गेहूं और गन्ना किसानों को लाभ है हल्की बारिश से दूसरे किसानों को लाभ होगा लेकिन बारिश अधिक होती है या किसी कारण से ओलावृष्टि होती है तो इसका किसानों को नुकसान होगा खासकर सरसों और सब्जी की फसलों को खासा नुकसान होगा |
https://www.youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632