बसपा से घोषित प्रत्याशियों ने हापुड़ और पिलखुवा सीट के लिए कर दिया नामांकन
हापुड़। निकाय चुनाव में बसपा ने चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए। शुक्रवार को नामांकन स्थलों पर चहल पहल बढ़ी, बसपा से घोषित प्रत्याशियों ने हापुड़ और पिलखुवा सीट के लिए नामांकन कर दिया। बाकी दो सीटों पर शनिवार को नामांकन होगा। उधर, सपा ने हाल ही में पिलखुवा सीट पर घोषित किए प्रत्याशी बिलाल का टिकट काटकर, प्रवीण गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा की सूची देर रात घोषित होने की संभावना है।
बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने बताया कि हाईकमान के आदेश पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इसमें गढ़ सीट पर हिमानी भारती बसपा से प्रत्याशी होंगी, बता दें कि हिमानी भारती बसपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती की पत्नी हैं। शनिवार को हिमानी भारती नामांकन करेंगी। हापुड़ सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी रहे श्रीपाल सिंह की पत्नी पुष्पा को निकाय चुनाव में टिकट दिया गया है। वैसे तो श्रीपाल का नाम पहले से ही सुर्खियों में था, सिर्फ औपचारिक घोषणा ही बाकी थी
शुक्रवार को हाईकमान से उनकी पत्नी का नाम घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुष्पा का नामांकन दाखिल कराया गया। पिलखुवा सीट पर हाजी आबिद को टिकट दिया गया है। हाजी आबिद ने भी शुक्रवार को नामांकन कर दिया। बाबूगढ़ के नगर पंचायत सीट पर बसपा से अंजलि आजाद को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
अंजलि के पति मुकेश आजाद को पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहने का फायदा मिला है, वर्ष 2007 में मुकेश मेरठ और आगरा मंडल के कॉओर्डिनेटर रहे थे, सात बार से हापुड़ विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। अंजलि शुक्रवार को नामांकन नहीं कर सकीं, शनिवार या रविवार को उन्होंने नामांकन करने की बात कही है।
उधर, सपा ने हाल ही में पिलखुवा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए बिलाल का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर सपा के पुराने और प्रभावी कार्यकर्ता रहे प्रवीण गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। हापुड़ सीट पर सपा के प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलें भी अब दूर हो गई हैं, अनिल आजाद की पत्नी सुनीता आजाद ने नामांकन कर दिया है।