दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका गला रेतकर हत्या कर दी
When dowry demand was not met, she was murdered by slitting her throat.
गढ़मुक्तेश्वर | जनपद बिजनौर के एक गांव निवासी युवक ने खादर क्षेत्र के गांव नयागांव निवासी बहन की ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका गला रेतकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है |
बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव हुसैनपुर खासा निवासी राजकुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बहन शीतल भारती की शादी दो साल पहले नयागांव इनयातपुर निवासी युवक के साथ हुई थी |
आरोपियों ने उसका (The accused)
शादी के बाद उसकी बहन दो बार गर्भवती हुई, लेकिन दोनों बार परीक्षण कराकर आरोपियों ने उसका गर्भपात करा दिया वहीं दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न भी करने लगे जानकारी मिलने पर दोनों पक्ष के लोगों के बीच वार्ता भी हुई |
लेकिन आरोपियों का व्यवहार नहीं बदला राजकुमार ने बताया कि, मंगलवार की रात बहन की ससुराल के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने उसे सूचना दी कि आरोपियों ने हत्या के इरादे से उसकी बहन का गला रेत दिया है |
जानकारी करते हुए वह (while giving information)
जिसकी सूचना के बाद वह गांव पहुंचे, तो वहां कोई नहीं मिला जानकारी करते हुए वह मेरठ के अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी बहन का गंभीर हालत में उपचार चल रहा था, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1