Hapur News :
श्रमिको को काम करने का अवसर
opportunity for workers to work
हापुड़ 16 फरवरी 2024 को सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया है की 23 जनवरी से 30 जनवरी के मध्य आई०टी०आई० अलीगंज में इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिको का दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया था उक्त परीक्षण में चयनित श्रमिको की सूची सम्बन्धित जनपद के श्रम कार्यालय में उपलब्ध करा दी गयी है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
अपने पहचान पत्र के साथ (with your identity card)
कृप्या दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचान पत्र के साथ 02 दिवस में श्रम कार्यालय में सम्पर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर ले जिससे चयनित श्रमिको का मेडिकल टेस्ट एवं पुलिस वेरिफिकेशन एंव अन्य कार्यवाही तत्काल पूर्ण करायी जा सके इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो इजराइल जाने हेतु इच्छुक है |
https://www.youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632/videos
फरवरी माह के अन्त में (at the end of February)
एवं जिन्होने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के सम्बन्ध में पंजीकरण नही कराया है, वह अपने पहचान पत्र के साथ जनपद के श्रम कार्यालय में तत्काल सम्पर्क करे जिससे फरवरी माह के अन्त में आई टी आई अलीगंज में आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सकें पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिको को किसी भी दशा में पुन अवसर नहीं दिया जायेगा |
https://hapurhulchul.com/?p=13398