सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेज मे लखनऊ द्वारा छात्रों को प्रवेश हेतु कॉउसलिंग के लिये ऑनलाईन रजिशट्रेशन कराये
Online registration for counseling of students for admission by Saraswati Institute of Medical Sciences, Lucknow
Hapur News : सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ में एम०बी०बी०एस०/पी०जी० (MBBS/PG) के छात्र एवं छात्राओं के प्रवेश नीट परीक्षा की मेरिट के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ के द्वारा छात्रों को प्रवेश हेतु कॉउसलिंग के लिये ऑनलाईन रजिशट्रेशन कराया जाता है |
लखनऊ द्वारा नियमानुसार छात्रों की (As per rules of Lucknow, students)
तथा रजिशट्रेशन के उपरान्त औ०जी०एम०ई० यू०पी० (O.G.M.E.U.P.) लखनऊ द्वारा नियमानुसार (as per rules) छात्रों की कॉउसलिंग की जाती है तथा डी०जी०एन०ई० यू०पी० (D.G.N.E.U.P.) लखनऊ द्वारा प्रवेश हेतु छात्रों की कॉउसलिंग के उपरान्त ही सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर जिला हापुड़े में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सूची सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज,अनवरपुर, जिला हापुड़ को प्रेषित की जाती है।
लखनऊ के नाम पर लखनऊ के (In the name of Lucknow)
डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ की काउसलिंग में सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेड़िकल साइंसेज, अनवरपुर जिला हापुड़ का आवंटित छालों द्वारा अपनी एडमिशन फीस डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ के नाम पर लखनऊ के कार्यालय (Office) में जमा कराई जाती है।
प्रवेश के लिये अधिकृत छात्रों की (of students authorized for admission)
इस प्रकिया के उपरान्त डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ एम०बी०बी०एस०/पी०जी० (MBBS/PG) में प्रवेश के लिये अधिकृत छात्रों की सूची सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ को प्रेषित की जाती है डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ की सूची में अंकित छात्रों को एम०बी०बी०एस० पी०जी० (MBBS/PG) में प्रवेश देकर उसकी सूचना है |
डी०जी०एम०ई० यू०पी० लखनऊ एवं एन०एम०सी० दिल्ली को प्रेषित की जाती है। SIMS
दिनांक 09.05.2023 को सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ के प्रधानाचार्य कार्यालय (Principal’s Office) में गोविन्द कुमार तिवारी तथा इनकी पुत्री माधवी तिवारी आये थे और प्रधानाचार्य महोदय (Principal Sir) से एम०बी०बी०एस० (M.B.B.S.) में प्रवेश हेतु मिले तथा अपने प्रपत्र प्रधानाचार्य महोदय को दिखाये जिनको देखकर प्रधानाचार्य महोदय एवं स्टॉफ ने अवगत कराया कि आपके प्रपत्र फर्जी प्रतीत होते हैं।
लखनऊ द्वारा कॉउसलिंग के उपरान्त ही (Only after counseling by Lucknow)
क्योंकि डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.)लखनऊ द्वारा कॉउसलिंग के उपरान्त ही एम०बी०बी०एस० (M.B.B.S.) में प्रवेश हेतु जिन छात्रों की सूची सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ को भेजी गई है उसमें आपकी पुत्री माधवी तिवारी का नाम अंकित नहीं है। एम०बी०बी०एस० (M.B.B.S.) की प्रवेश प्रकिया के बारे में गोविन्द कुमार तिवारी व उसकी पुत्र माधवी तिवारी को अवगत करा दिया था।
इसके उपरान्त माधवी तिवारी द्वारा (After this, by Madhavi Tiwari)
गोविन्द कुमार तिवारी तथा उनकी पुत्री माधवी तिवारी सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ से वापस चले गये थे। इसके उपरान्त माधवी तिवारी द्वारा मा० उच्च न्यायालय (Honorable High Court) इलाहाबाद में रिट याचिका 19806 बनाम (1) यूनियन ऑफ इण्डिया (2) सैकरेट्री ऑफ एजुकेशन (3) डायरेक्टर नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी नई दिल्ली (4) सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ के विरूद्ध (against) एडमिशन कराने हेतु दिनांक 30.05.2023 योजित की गयी।
जिला हापुड़ में एडमिशन हेतु अनुमति (Permission for admission in district Hapur)
माननीय उच्च न्यायालय (Honorable High Court) इलाहाबाद द्वारा उपरोक्त रिट याचिका पर दिनांक 20. 06.2023 को याची को सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ में एडमिशन हेतु अनुमति प्रदान की जिस पर सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अपना शपथ पत्र अपनी अधिवक्ता के माध्यम से समस्त तथ्यों का उल्लेष करते हुये मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल किया |
लखनऊ की कॉउसलिंग के उपरान्त (After counseling in Lucknow)
कि उपरोक्त माधवी तिवारी को एम०बी०बी०एस० (M.B.B.S.) में सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ में प्रवेश हेतु डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ की कॉउसलिंग के उपरान्त डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ को प्रवेश हेतु भेजी गयी सूची में माधवी तिवारी उपरोक्त का नाम अंकित नहीं था।
नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी से भी (Also from National Testing Agency)
माननीय उच्च न्यायालय (Honorable High Court) इलाहाबाद द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी से भी शपथ पत्र प्राप्त किया जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा अंकित किया गया कि पटीशनर के द्वारा जो स्कोर कार्ड एवं प्रवेश पत्र दाखिल किये गये हैं वह जाली दस्तावेज है। जिस पर मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा प्रकरण की जाँच हेतु हाई पावर कमेटी का गठन किया गया।
मा० उच्च न्यायालय में दाखिल की (Filed in Hon’ble High Court)
मा० उच्च न्यायालय (Honorable High Court) द्वारा गठित कमेटी द्वारा अपनी जॉच रिपोर्ट मा० उच्च न्यायालय में दाखिल की जिसमें माधवी तिवारी द्वारा दाखिल किये गये दस्तावेज फर्जी पाये गये। वास्तव में माधवी तिवारी द्वारा नीट परीक्षा में 720 अंक के प्रश्न पत्र में मात्र 72 अंक ही प्राप्त किये थे। उपरोक्त तथ्यों के आधार पर मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद उ०प्र० द्वारा डायेरेक्टर नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी तथा प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा भारत सरकार नई दिल्ली को पटीशनर तथा अन्य शामिल व्यक्तियों के विरूद्ध एफ०आई०आर० पंजीकृत करने हेतु आदेश पारित किया।
प्रवेश हेतु नीट परीक्षा सरकार द्वारा (NEET exam for admission by government)
उपरोक्त से स्पष्ट है कि एम०बी०बी०एस०/पी०जी० (MBBS/PG) प्रवेश हेतु नीट परीक्षा सरकार द्वारा आयोजित कर सरकार द्वारा ही नीट परीक्षा की मेरिट के आधार पर ऑनलाईन रजिशट्रेशन (online registration) के उपरान्त ही प्रवेशित छात्रों की सूची सरस्वती इन्स्टीट्यूटऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ तथा अन्य कॉलिजों को प्रेषित की जाती है।
फर्जी एडमिशन कराने के गम्भीर (Serious about getting fake admission)
लेकिन फिर भी अपराधिक तत्वों (criminal elements) द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर एम०बी०बी०एस०/पी०जी० (MBBS/PG) में फर्जी एडमिशन कराने के गम्भीर अपराध किये जा रहे है। सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ के सभी एम०बी०बी०एस०/पी०जी० (MBBS/PG) के प्रवेश नीट परीक्षा के आधार पर डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) लखनऊ के द्वारा छात्रों की काउसलिंग के उपरान्त डी०जी०एम०ई० यू०पी० (D.G.M.E.U.P.) के द्वारा प्राप्त सूची के आधार पर ही किये जाते है। सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेड़िकल साईसेज, अनवरपुर, जिला हापुड़ के द्वारा कोई भी एडमिशन इन्स्टीट्यूट द्वारा नहीं किया जा सकता है।