देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर घराती और बरातियों में जमकर लात-घूंसे चले
There was fierce fighting among gharatis and baratis for dancing on DJ late at night.
in gharati and wedding parties : पिलखुवा (हापुड़) | थाना क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में आई बरात में देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर घराती और बरातियों में विवाद (Controversy) हो गया दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे (kicks and punches) चले |
https://hapurhulchul.com/?p=13334
आरोप है कि बरात में आए कुछ युवकों ने फायरिंग (firing) भी की बात ऐसी बिगड़ी कि दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया जिसके बाद ग्रामीणों (villagers) ने दूल्हे और उसके कुछ रिश्तेदारों (relatives) को बंधक बना लिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे की सजी कार को कब्जे में लेकर पांच लोगों को हिरासत (custody) में ले लिया |
डीजे पर डांस करने को लेकर (About dancing on DJ)
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बनखंडा निवासी युवक की बरात बुधवार की रात पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में आई थी ग्रामीणों ने बताया कि जयमाला के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर दूल्हे के दोस्तों और दुल्हन के भाई के बीच मारपीट हो गई, उस समय दोनों पक्षों के रिश्तेदारों और ग्रामीणों (relatives and villagers) ने समझा बुझाकर (after understanding) मामला शांत करा दिया |
उसी बात को लेकर फेरों के दौरान (During rounds regarding the same issue)
आरोप है कि उसी बात को लेकर फेरों के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन के भाई व उसके साथियों की पिटाई करते हुए हवाई फायरिंग कर दी जिसमें गांव के आकाश, विकास, विशाल, भूरू समेत पांच युवक घायल हो गए जिसके नाराज दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया गहमा गहमी (hustle and bustle) के बीच बरात वापस लौट गई, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और उसके कुछ रिेश्तेदारों को बंधक बना लिया |
रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच (between relatives and villagers)
बात बढ़ने के बाद दुल्हा-दुल्हन के परिजन, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के बीच दहेज में दिए गए सामान और खर्च को लेकर काफी खींचतान हुई पुलिस और ग्राम प्रधान भी इस दौरान मौजूद रहे काफी जद्दोजहद (Struggle) के बाद शादी में मिले सामान और खर्च हुई नकदी की वापसी पर सहमति बनी ग्राम प्रधान प्रदीप तोमर ने बताया कि आपसी सहमति (Agreement) के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया |
फिर दूल्हे के दोस्त पहुंच गए और (Then the groom’s friends arrived and)
दूल्हे के दोस्तों ने मनमानी (Arbitrary) से अपने ही दोस्त का घर बसने से पहले उजाड़ दिया जयमाला (rosary) के दौरान हुई मारपीट को दूल्हे पक्ष के लोगों ने संभाल लिया था लेकिन फेरों के दौरान एक बार फिर दूल्हे के दोस्त पहुंच गए और फायरिंग कर दी जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया बताया जाता है |
इसके बाद लगातार दुल्हन को (After this continuously the bride)
कि दूल्हा पक्ष के लोग इसके बाद लगातार दुल्हन को घर ले जाने की बात कहते रहे, लेकिन दुल्हन के परिजनों ने साफ इन्कार कर दिया | थाना प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge of police station) अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी ग्रामीण हवाई फायरिंग की बात कह रहे है, पुलिस मामले की जांच कर रही है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1