Hapur News :
Aggressive dog attacks owner due to bee attack :
मधुमक्खी के काटने से आक्रामक पालतू कुत्ते ने अपने ही मालिक के चेहरे पर हमला कर दिया। बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। सीएचसी हापुड़ की ओपीडी में सोमवार को कुत्ता काटे के 195 लोग पहुंचे, जिसमें 40 फीसदी पालतू कुत्ते के काटने से ही घायल हुए। ब्रिडिंग समय के कारण भी कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं। मेरठ रोड आवास विकास निवासी राघव गर्ग ने बुलमास्टिफ नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है |
जो घर में उनके साथ ही रहता है। राघव ने बताया कि मधुमक्खियों के झुंड ने कुत्ते को काट लिया था, जिस कारण उसका व्यवहार भी बदल गया। राघव ने रोजाना की तरह जैसे ही उसे दुलारना शुरू किया। कुत्ता आक्रामक होकर उसे काटने लगा। राघव के चेहरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
गनीमत रही कि परिजनों ने किसी तरह उसे बचा लिया। हापुड़ सीएचसी में राघव को रैबीज की वैक्सीन लगवाई गई। इसके अलावा सीएचसी में कुल 195 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे। जिसमें अधिकांश कुत्ता काटने से घायल हुए थे। बंदर, बिल्ली और चूहा के काटने वाले भी इंजेक्शन लगवाने पहुंचे।
[banner id="981"]