S.D.M. In the murder case, Bada Khusala was killed by her husband by suffocating him with a pillow :
डॉ. रत्नेश द्विवेदी ने उनकी जांच की :
डिंडौरी के शहपुरा की एसडीएम निशा नापित की मौत हो गई है. मृतक एसडीएम की बहन नीलमा नापित ने एसडीएम के पति मनीष शर्मा पर गंभीर लगाए है. साथ ही उन्होंने कहा कि बहन की हत्या हुई है, उसे इंसाफ मिलना चाहिए. बताया जा रहा है, कि रविवार ( 28 जनवरी) को करीब चार बजे शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनीष शर्मा ही निशा नापित को लेकर गया था. वहां डॉ. रत्नेश द्विवेदी ने उनकी जांच की तो बताया कि निशा की मौत पहले ही हो चुकी है. वही SP अखिल पटेल ने कहा कि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस की जांच जारी है |
एस.डी.एम की बहन ने किया खुलासा :
एसडीएम की बहन का कहना है, कि दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. साथ ही उसने बताया कि अक्सर मनीष अपनी पत्नी निशा को मारता-पीटता भी था. जब निशा का घर पर शव मिला तो शव पर काफी चोटों के निशान भी थे. मामले में निशा की बहन नीलमा ने प्रशासन से जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने बताया की दोनों ने मंडला के गायत्री मंदिर में शादी की थी. निशा और मनीष के बीच लंबे समय से कई बातों को लेकर विवाद हो रहा था. मनीष चाहता था कि निशा अपने सर्विस रिकॉर्ड समेत अन्य जगहों पर नॉमिनी के तौर पर उसका नाम दर्ज करें. निशा इस बात को लेकर राजी नहीं थी. इसी बात को लेकर बीते रविवार ( 28 जनवरी) को भी दोनों में विवाद हुआ था |
पति से पूछताछ कर रही पुलिस :
इधर, संदिग्ध हालात में हुई एसडीएम की मौत को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने शक की बुनियाद पर एसडीएम के पति मनीष शर्मा सहित बंगले के कर्मचारियों और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जो घटना के दौरान एसडीएम बंगले पर मौजूद थे. हालांकि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी. पुलिस ने मृत एसडीएम निशा नापित और उनके पति मनीष शर्मा के मोबाइल जब्त किये हैं. बंगले में फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है |
तकिए से दम घोंट कर दी हत्या :
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शर्मा ने रविवार को तकिए से निशा का दम घोंट कर हत्या कर दी, छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर शव को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया, पुलिस ने मृत एसडीएम निशा नापित और उनके पति मनीष शर्मा के मोबाइल जब्त किये . पटेल ने बताया कि शर्मा ने निशा के खून से सने कपड़े और तकिया को वाशिंग मशीन में धो दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच और मौके से प्राप्त सुराग के आधार पर हमने शर्मा से पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसपर हत्या, दहेज हत्या, सबूत नष्ट करने और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुकेश श्रीवास्तव ने इस मामले की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा देने के लिये जांच दल की प्रशंसा की और 20000 रुपये के इनाम की घोषणा की |
https://hapurhulchul.com/?p=12665
डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा :
डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से चार-पांच घंटे पहले ही एसडीएम निशा नापित की मौत हो चुकी थी. उनके पति मनीष शर्मा एसडीएम निशा नापित को मृत अवस्था मे अस्पताल लेकर आये थे |
[banner id="981"]