सदियों की प्रतिक्षा के बाद राम आ गए.पीएम मोदी ने शेयर किया ये अद्भुत वीडियो .
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो चुका है. भगवान श्रीराम नए मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.
पूरी अयोध्या नगरी राममय और दिव्य दिखाई दे रही है. वहीं, इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मिनट पांच सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, 22 जनवरी को अयोध्या में हमने जो देखा, वह हमारी स्मृतियों में ताउम्र अंकित रहेगा. पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए इस 3.05 मिनट के वीडियो में अयोध्या की वो सारी स्मृतियां कैद है. पीएम मोदी के पहुंचने से लेकर गर्भ गृह में रामलला की पूजा, आरती, भक्तों के भाव तक के सारे क्षण कैद हैं.
What we saw in Ayodhya yesterday, 22nd January, will be etched in our memories for years to come. pic.twitter.com/8SXnFGnyWg
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2024
इस वीडियो में वो लम्हें भी हैं जब पीएम मोदी ने अपने भक्तों के साथ हाथ मिलाए भक्तों पर फूल बरसये मतलब चंद मिनट के इस वीडियो में वो सबकुछ है जो आप देखना चाहते हैं अगर आप उस ऐतिहासिक क्षण का गवाह नहीं बने तो इस वीडियो को देखकर आप उसका साक्षी जरूर बन जाएंगे इस वीडियो में पीएम के भाषण का वो अंश भी शामिल हैं जिसमें वो कहते हैं कि सदियों की प्रतिक्षा के बाद राम आ गए है.
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा पीएम मोदी के रामलला के समक्ष जाने से लेकर गर्भ गृह से लौटने तक के क्षण इस वीडियो में शामिल हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब भक्तों के आंखों में आसूं आ गए थे, वो लम्हा भी पीएम मोदी के इस वीडियो मे कैद है.
ये क्षण अलौकिक है हमारे राम आ गए पीएम मोदी.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये क्षण अलौकिक है. ये क्षण पवित्रम है. सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये अवसर विजय का नहीं है विनय का भी है. राम आग नहीं, राम उर्जा हैं. राम विवाद नहीं राम समाधान हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं है राम तो सबके हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि राम भारत की यात्रा है.
ये भव्य राम मंदिर भारत के उदय का साक्षी बनेगा
उन्होंने कहा कि राम भारत की आस्था है. राम का आधार हैं. राम भारत का विचार है. राम भारत का विधान है. राम भारत की चेतना है. राम भारत का चिंतन है. राम भारत की प्रतिष्ठा है. राम भारत का प्रताप है. राम प्रवाह, राम प्रभाव है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भव्य राम मंदिर साक्षी बनेगा भारत के उदय का, भारत के उत्कर्ष का है. ये भव्य राम मंदिर विकसित भारत का साक्षी बनेगा.