हापुड़ प्लाई कारोबारी के यहां जीएसटी टीम का छापा, 50 लाख रूपए के टैक्स चोरी की आशंका
हापुड़ 50 लाख रूपए के टैक्स चोरी की आशंका
GST team raids Hapur ply businessman, suspicion of tax evasion of Rs 50 lakh
Hapur news : जीएसटी की टीम ने मंगलवार दोपहर बाद शहर के मोहल्ला श्रीनगर स्थित मोल्डिंग प्लाई कारोबारी के मकान पर छापा मारा। इससे पहले टीम गढ़ रोड स्थित मोहल्ला कविनगर स्थित फर्म पर पहुंची थी, जो मौके पर बंद मिली। टीम ने शाम तक की जांच में करीब 50 लाख रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी है। देर शाम तक टीम मामले की जांच में जुटी थी।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद से आई जीएसटी विभाग से जुड़े विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर दीपांकर ने बताया कि हापुड़ के मोहल्ला कविनगर में मनन ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अचल गुप्ता की मोल्डिंग प्लाई की रजिस्टर्ड फर्म है। टीम कागजात में दर्ज पते पर पहुंची लेकिन फर्म मौके पर बंद मिली। जिसके बाद टीम ने कारोबारी के श्रीनगर स्थित घर पर छापा माारा। यहां घर के एक हिस्से को कार्यालय के रूप में स्थापित किया हुआ था।
50 लाख टैक्स चोरी की आशंका
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तीन फर्म के माध्यम से बोगस बिल पर खरीद फरोख्त कर रहे थे। देर शाम तक जारी कार्रवाई के दौरान 50 लाख रुपये से ऊपर की टैक्स चोरी की आशंका बताई जा रही है। बोगल बिलों के माध्यम से अधिक के बिल काटे जा रहे थे, ताकि बैंकों में हैसियत बढ़ने से लाभ मिल सके। टीम का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर दीपांकर ने बताया कि टीम ने मकान में मौजूद लैपटॉप व अन्य दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया है और उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है।