हापुड़ कलेक्ट्रेट परिसर में नई प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन
Inauguration of new Prerna canteen in Hapur Collectorate premises
हापुड़ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को स्वावलंबन बनाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में नई प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया।
जिला अधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेरणा कैंटीन के खुलने से दोहरा लाभ होगा एक और कलेक्ट्रेट परिसर आगंतुक एवं कार्मिकों तथा दूसरा कैंटीन संचालक आशा सहायता समूह को रोजगार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि यह कैंटीन समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उनमें सशक्तिकरण की भावना लेगा साथ ही महिलाओं के रोजगार से उनमें वित्तीय समावेशन की भावना आयेगी जिससे उनका परिवार आर्थिक रूप से सशक्त होगा। जिलाधिकारी ने समूह की मुखिया रिंकी से कैंटीन के भोज्य पदार्थ की गुणवत्ता बनाए रखने को कहा इसके अलावा कलेक्ट्रेट मे किसी भी कार्यक्रम के दौरान इसी प्रेरणा कैंटीन से सामान मंगवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, जिला विकास अधिकारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।